यूनान में रिकॉर्ड अंतर से चुनाव जीते प्रधानमंत्री किरियोकोस, दूसरी बार ली पद और गोपनीयता की शपथ

by

यूनान के प्रधानमंत्री किरियोकोस ने लगातार दूसरी बार चुनाव जीतकर अपने विरोधियों को चौंका दिया है। पिछले 50 वर्षों के ग्रीस के इतिहास में किरियोकोस ने अब तक की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। 59 क्षेत्रों में हुए चुनाव में किरियोकोस ने 58 क्षेत्रों में शानदार जीत दर्ज की है। दूसरी बार उन्होंने पीएम पद की शपथ ले ली है। 

You may also like

Leave a Comment