14
आखिर कहां लापता हो गई है पनडुब्बी। टाइटैनिक का मलबा पर्यटकों को दिखाने के लिए ले जा रही टूरिस्ट सबमरीन का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। अब महज चंद घंटों की आक्सीजन ही पनडुब्बी में शेष रह गई है। इसलिए पूरी दुनिया सर्च में लगी है। एक एक सेकंड काफी अहम है। 300 मील के इलाके में सबमरीन की खोज की जा रही है।