ये है Indian Army…जिस ऊंचाई पर हेलीकॉप्टर से भी नहीं पहुंच सकते दुश्मन, वहां दौड़ेगी जवानों की साइकिल
by
written by
11
भारतीय सेना के जवान लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे दर्रे 19,024 फुट की ऊंचाई पर साइकिल दौड़ाते दिखाई देंगे। यह ऐसी जगह है, जहां हेलीकॉप्टर से भी पहुंच पाना मुश्किल होता है, लेकिन भारतीय सेना का दल पूरे जत्थे के साथ 400 किलोमीटर की यात्रा कर इस ऊंचाई तक पहुंचेगा।