Adipurush के मेकर्स पर भड़के ‘रामायण’ के राम, लगा दी मनोज मुंतशिर की क्लास
by
written by
12
प्रभास अभिनीत फिल्म ‘आदिपुरुष’ ने रिलीज होते ही बवाल खड़ा कर दिया है। फिल्म को लेकर विवाद कम होते नजर नहीं आ रहे हैं। ये सारा बवाल फिल्म के VFX और डायलॉग्स को लेकर हो रहा है। ऐसे में ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल का भी बयान सामने आ गया है। वो भी फिल्म मेकर्स पर भड़के नजर आए।