“यूक्रेन युद्ध में कैमरे में कैद हुआ भागता हुआ घर”, अंदर छुपकर बैठा था रूसी सैनिकों का काल
by
written by
13
यूक्रेन युद्ध के मैदान में भागता हुआ घर चर्चा का विषय बन गया है। भागते हुए घर का वीडियो कैद होने के बाद रूसी सैनिक भी हैरान हैं। दरअसल यूक्रेन खास रणनीति के तहत रूसी सैनिकों को विस्मित करने के लिए यह घर रूपी टैंक बनाया है। यह टैंक देखने में बिलकुल घर जैसा है, जिसे देखकर दुश्मन धोखा खा सकते हैं।