बुझ नहीं रही रूस के जंगलों में लगी यह आग, धधक रहा यूराल पर्वत; अब तक 21 लोग जलकर खाक
by
written by
11
रूस की यूराल पर्वत शृंखला में जंगलों में लगी आग अब तक बुझाई नहीं जा सकी है। यह लगातार विकराल होती जा रही है। आग की चपेट में आने से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 21 हो गई। देश की सरकारी समाचार एजेंसी तास ने आपात सेवा एजेंसियों के हवाले से जारी खबर में यह जानकारी दी।