गोपालगंज के मारे गए DM के परिजनों से मिलना चाहता है आनंद मोहन का परिवार
by
written by
11
पूर्व डीएम जी. कृष्णैया की हत्या के दोषी आनंद मोहन सहित 27 लोगों की रिहाई को लेकर कई लोगों ने विरोध किया है। कृष्णैया की पत्नी ने भी इस पर अपना विरोध दर्ज करवाया है। माना जा रहा है इसी विरोध को कम करने के लिए आनंद मोहन के परिवार ने ऐसा निर्णय लिया है।