पीड़िता के अधिवक्ता ने बताया कि हल्की धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा
विपक्षियों से मोटी रकम लेकर छेड़छाड़ का मामला मारपीट मे तबदील
लखनऊ,समाचार10 India। राजधानी लखनऊ में निगोहा थाना की पुलिस छेड़छाड़ के मामले में कर रही है लीपापोती वहीं पीड़िता ने न्यायालय में लगाई गुहार आप को बताते चले निगोहां थाना क्षेत्र में 15 मार्च को दिन मंगलवार शाम पुरहिया गांव के ही दबंगो ने पीडिता के घर में घुसकर पीडिता के साथ छेड़छाड़ और मारपीट किया और वही पर पीड़िता का भाई गोलू अपनी बहन को बचाने के लिए निकला तो दबंगों ने उसके सर पर धारदार हथियारों से वार कर के लहूलुहान कर दिया घर की महिलाओ ने विरोध किया तो उनकी भी जमकर पिटाई कर धमकी देते हुए चलते बने ।
वहीं पर पीड़िता के पिता चन्द्रप्रकाश तिवारी के मुताबिक गाँव के ही उमेश बाजपेई व रमेश बाजपेई, अविनाश उर्फ पट्टू बाजपेई पुत्रगण स्व० धर व संजय, शुभम पुत्रगण स्व0 श्रीकान्त बाजपेई योजनाबद्ध तरीके से मेरे घर में घुसकर मेरी लडकी के साथ छेड़छाड़ करने लगे जब मेरा लड़का गोलू बचाने के लिए दौड़ा तो उसको मारने लगे व धारदार हथियार से वार करके लहूलुहान कर दिया किसी तरीके से पीडिता दबंगों से अपनी जान बचा कर पुलिस को सूचित किया ।
पुलिस मौके पर पहुंच कर पीडित पक्ष से साधारण प्रार्थना पत्र लिखवाकर हल्की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया था पीड़ित पक्ष का कहना है कि लगातार मेरे परिवार को धमकियां मिल रही हैं जान से मारने की और थाने से किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है अभी तक विपक्षियों की गिरफ्तारी नहीं हुई इसलिए बीते दिन न्यालय की शरण में जाकार पीड़ित पक्ष गिरफ्तारी की मांग की।