रूस ने किया पलटवार, इस देश के राजनायिक को किया निष्कासित
by
written by
32
इस महीने एस्टोनिया ने रूस के एक राजनयिक को निष्कासित किया था, जिस पर विरोध प्रकट करते हुए रूस ने अपने यहां एस्टोनिया के दूतावास प्रभारी जो कि यूरोपियन यूनियन देशों के मिशन के प्रमुख हैं, उन्हें तलब किया था। रूस ने घोषणा की थी कि एक एस्टोनियाई राजनयिक को मॉस्को से जाना होगा।