12
देश के आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग ने कहा है कि चक्रवात फ्रेडी से प्रभावित मलावी में और शव बरामद किए गए हैं, जिससे मरने वालों की संख्या कम से कम 438 हो गई है। समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने शनिवार को आपदा प्रबंधन मामलों के विभाग के आयुक्त चार्ल्स कालेंबा के हवाले से बताया कि घायलों की संचयी संख्या 918 तक पहुंच गई है।