चीन के बाजारों में अचानक क्यों कम होने लगा बुखार की दवाओं का स्टॉक? यहां जानें वजह
by
written by
16
चीन के बाजारों में बुखार की दवाओं का स्टॉक कम हो रहा है। लोग बुखार के मामलों से डरे हुए हैं क्योंकि मार्च से यहां बुखार के मामले बढ़े हैं। बीते समय आए कोरोना वायरस की मार से चीन अभी तक उबर नहीं पाया है, ऐसे में लोग बुखार की दवाओं का स्टॉक जमा कर रहे हैं।