चीन के “जासूसी कैमरे” कर रहे थे इंग्लैंड के सैंड्रिंघम एस्टेट की निगरानी, खुलासे ने उड़ाए होश
by
written by
9
चीन के जासूसी गुब्बारे के बाद “स्पाई कैमरे” से निगरानी रखने के मामले ने अब तूल पकड़ लिया है। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि चीन के स्पाई कैमरे इंग्लैंड के राजा चार्ल्स की कंट्री सीट-विशाल सैंड्रिंघम एस्टेट में विभिन्न स्थानों पर लगाए गए थे।