अपने ही बुने आतंक के जाल में फंसा पाकिस्तान, UN ने पेशावर हमले की निंदा के साथ दी नसीहत
by
written by
19
नापाक पाकिस्तान अपने ही बुने आतंकवाद के जाल में बुरी तरह फंस गया है। पाकिस्तान ने जिस आतंक का बीज भारत समेत अन्य देशों को नुकसान पहुंचाने के लिए बोया था, अब उसकी फसल उसे ही काटनी पड़ रही है। पाकिस्तान अब लगातार हो रहे एक के बाद एक आतंकवादी हमलों से पस्त हो गया है।