जेलेंस्की ने जारी की पुतिन की ये डरावनी तस्वीर, कहा-हमलावर को कभी खुश नहीं किया जा सकता
by
written by
25
रूस ने यूक्रेन को भीषण मिसाइल हमलों से तबाह कर दिया है। रूस के सबसे घातक टीयू-95 बॉम्बर ने यूक्रेन के नीप्रो समेत अन्य शहर में बमों की बारिश कर दी है। इससे दर्जनों यूक्रेनी नागरिक भी मारे गए हैं और बड़ी संख्या में गगनचुंबी इमारतें धराशायी हो गई हैं।