इंडिया टीवी ने साल 2023 में की धमाकेदार शुरुआत, दूर-दूर तक टक्कर में कोई दूसरा चैनल नहीं, सामने आया आंकड़ा
by
written by
15
साल 2023 में इंडिया टीवी नई ऊंचाईयों पर पहुंच गया है। व्यूअरशिप के मामले में इंडिया टीवी दूसरे नंबर के न्यूज चैनल ‘आज तक’ से 97 फीसदी आगे है। 31 दिसंबर को प्रसारित शो ने इंडिया टीवी को निकटतम प्रतिस्पर्धी चैनल (आजतक) की तुलना में 97 प्रतिशत अधिक दर्शकों की संख्या हासिल करने में मदद की है।