रात में रेलवे का कुली और दिन में टीचर, 12 साल से संघर्ष कर रहे इस युवा की कहानी दिल को छू लेगी
by
written by
20
31 साल के चौधरी नागेशु पात्रो की कहानी कुछ ऐसी है, जो हर संघर्ष कर रहे युवा के लिए प्रेरणा बन सकती है। चौधरी नागेशु रात में कुली का काम करते हैं और दिन में बच्चों को पढ़ाते हैं। कुली का काम करते हुए उन्होंने एमए की परीक्षा भी पास कर ली है।