ट्रैफिक की समस्या से जूझते बैंगलुरू के लोगों को मिली राहत, उच्च घनत्व वाले 9 कॉरिडोर में यातायात के समय में 42% की कमी
by
written by
18
बैंगलुरु में बदहाल यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ उपायों को अपनाया। पिछले महीने ऐसे 9 कोरिडोर्स को चिह्नित किया था, वहां पीक अवर्स में अब ट्रेवल करने में लगने वाले समय में 42 फीसदी की कमी आई है।