फटती जमीन, दरकते मकान और रिसता पानी…कैसे बचेगा जोशीमठ? आज CM धामी करेंगे हाईलेवल मीटिंग
by
written by
19
जोशीमठ की आबादी 25 से 30 हजार के करीब है। पहाड़ों पर कड़ाके की ठंड पड़ रही है लेकिन लोग घरों से बाहर रहने को मजबूर हैं क्योंकि उनका घर फट रहा है। तकरीबन 3000 से ज्यादा जिंदगी इस वक्त खतरे में हैं।