अमेरिका ने भी माना पीएम मोदी का लोहा, कहा-अटूट लोकतंत्र और स्वशासन वाले भारत से दोस्ती गर्व की बात

by

America Convinced of India and PM Modi:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आठ वर्षों के शासनकाल में भारत को किन बुलंदियों पर पहुंचा दिया है, इसका एहसास आपको भले न हो…लेकिन दुनिया के बड़े-बड़े देशों को यह बखूबी हो रहा है। तभी तो एक के बाद एक देश पीएम मोदी और उनके नेतृत्व में बदलते भारत की तारीफ करते थक नहीं रहे। 

You may also like

Leave a Comment