एक परिवर्तन फाउंडेशन में मनाया गया बाल दिवस

by Vimal Kishor

बच्चो को उपहार में दिए गए स्टेशनरी आइटम्स

 

लखनऊ,समाचार10 India। बाल दिवस के अवसर पर अलीगंज स्थित एक परिवर्तन फाउंडेशन में निशुल्क शिक्षा पा रहे बच्चो के साथ वीरांगना संस्था से प्रिया मिश्रा के निर्देशन एवं एक परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्ञान तिवारी के सह निर्देशन में बाल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के तहत बच्चो ने नृत्य,गायन,कविताओं की प्रस्तुति दी।
इस अवसर पर बच्चो को स्टेशनरी आइटम्स वितरण किया गया जिसमे कॉपी पेंसिल रबर कटर के साथ सूक्ष्म जलपान भी दिया गया। बच्चे अपनी कला को प्रदर्शित करके एक तरफ जहां खुश थे वही उपहार पाकर उनकी खुशी दुगुनी होती नजर आई।

इस अवसर पर एक परिवर्तन फाउंडेशन के अध्यक्ष ज्ञान तिवारी,सदस्य रिजवान अली,शुभम गुप्ता,विशाल कनोजिया,शनि कनोजिया,सुशील एवं सोशल एक्टिविस्ट बृजेंद्र बहादुर मौर्य, अंजली पांडे इत्यादि मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment