कौन बनेगा पाकिस्तान का नया सेना प्रमुख? ये हैं 5 बड़े दावेदार, एक है भारत के मामलों का एक्सपर्ट, पढ़िए डिटेल
by
written by
21
पाकिस्तान की शहबाज सरकार के लिए नए आर्मी चीफ की नियुक्ति करने का काम आसान नहीं होगा। जनरल बाजवा इसी महीने रिटायर हो रहे हैं। ऐसे में शहबाज सरकार की चुनौती यह है कि वे बाजवा के खास को चुनें या किसी दूसरे काबिल आर्मी अफसर को चुनें। इनमें पांच दावेदार सबसे आगे हैं।