अमेरिका के मध्यावधि चुनाव में क्यों हो रही भारत की चर्चा, जानें वजह
by
written by
12
US Midterm Elections & India:अमेरिका में आठ नवंबर को प्रतिनिधि सभा के लिए मध्यावधि चुनाव होने जा रहे हैं। अब इसमें पहच तीन दिन का वक्त शेष रह गया है। मगर इस चुनाव में भारत की चर्चा भी हो रही है। इससे चुनाव दिलचस्प होता जा रहा है। आठ नवंबर को होने वाले मतदान की सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।