मेदांता द्वारा वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर आयोजित वॉकथान के जरिये लोगों को किया गया जागरूक

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर मेदांता हॉस्पिटल की तरफ से जागरूकता के लिए वॉकथान का आयोजन किया गया। इस वॉकेथान का उद्देश्य लोगों को स्ट्रोक, ब्रेन हेमरेज से संबंधित बीमारी एवं उसके बचाव के बारे में जागरूक करना था। वॉाकथान की शुरुआत 1090 चौराहे से हुई और शीरोज हैंगआउट, अंबेडकर पार्क पर खत्म हुई। इस मौके पर लखनऊ के जिलाधिकारी आईएएस  एसपी गंगवार की बतौर मुख्य अथिति गरिमामयी उपस्थिति रही।

डॉ. अनूप कुमार ठक्कर, डायरेक्टर – न्यूरोलॉजी, इंस्टीट्यूट ऑफ न्यूरोसाइंसेज, मेदांता अस्पताल ने बताया, “हर साल स्ट्रोक के खतरे को कम करने के लिए व इसके प्रति लोगों में जागरूकता बढ़ाने के लिए 29 अक्टूबर को वर्ल्ड स्ट्रोक डे मनाया जाता है। इसका उद्देश्य लोगों को स्ट्रोक के बारे में जागरूक कर स्ट्रोक से पीड़ित मरीजों को समय से उपचार उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित करना है। स्ट्रोक एक जानलेवा बीमारी है। पूरे विश्व में स्ट्रोक से लगभग 1.5 करोड़ लोग पीड़ित होते हैं, इनमें से भी लगभग 60 लाख लोगों की मौत हो जाती है और कुछ लोगों को अपनी बाकी की जिंदगी दिव्यांगता के साथ बितानी पड़ती है। स्ट्रोक के लक्षण दिखाई देने पर अगर मरीज को तुरन्त अस्पताल पहुंचा दिया जाए तो स्ट्रोक से शरीर में होने वाले नुकसान के प्रभाव को कम किया जा सकता है।”

डॉ ऋत्विज बिहारी, एसोसिएट डायरेक्टर न्यूरोलॉजी और स्ट्रोक यूनिट, मेदांता लखनऊ ने बताया, “अगर स्ट्रोक के लक्षणों को लोग समझे एवं उस पर ध्यान दें तो स्ट्रोक से बचा जा सकता है। स्ट्रोक के लक्षण दिखाई देने पर अगर मरीज को समय रहते अस्पताल लाया जाता है तो उसका सफल इलाज संभव है। 40 वर्ष की आयु के पश्चात यदि लोग अपना नियमित हेल्थ चेकअप करवाएं और अपनी लाइफस्टाइल नियमित रखें तो स्ट्रोक के खतरे को काफी हद तक कम किया जा सकता है।”

डॉ लोकेंद्र गुप्ता, सीनियर कंसलटेंट इमरजेंसी मेडिसिन, मेदांता हॉस्पिटल ने कहा, “वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर मेदांता हॉस्पिटल द्वारा वॉकथान का आयोजन कर स्ट्रोक के प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। आवश्यकता स्ट्रोक के लक्षणों को पहचानकर मरीज को शीघ्रता से चिकित्सा सुविधा पहुंचाने की है और मेदांता अस्पताल ऐसे आयोजनों के जरिये समय समय पर जागरूकता अभियान आयोजित करता है। इस वॉकथान में लोगों ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।”

You may also like

Leave a Comment