,ऑडी इंडिया ने रिटेल में विस्‍तार जारी रखा – लखनऊ में ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी का उद्घाटन किया

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। जर्मनी की लक्‍जरी कार निर्माता ऑडी ने आज लखनऊ में नई प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटी- ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस का उद्घाटन किया है। यह फैसिलिटी खसरा नंबर 464 और 465, चिलावन, कानपुर रोड, अमौसी एयरपोर्ट सर्कल के पास, लखनऊ, यूपी- 226023 में स्थित है। यह देश में ऑडी इंडिया की 19वीं ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी है।

इस मौके पर अपनी बात रखते हुए, ऑडी इंडिया के प्रमुख  बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “आज हमने अपनी 19वीं ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटी का उद्घाटन किया है। लखनऊ लगातार ऑडी इंडिया के लिये एक महत्‍वपूर्ण बाजार बना हुआ है और हमें विश्‍वास है कि इस शहर में ग्राहकों को हमारी प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटी से फायदा होगा। जनवरी से सितंबर 2022 तक की अवधि में हमारे ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस बिजनेस में 73% की वृद्धि हुई है और हम मानते हैं कि अन्‍य शहरों में हमारे विस्‍तार से इस वृद्धि में और भी तेजी आएगी। इस साल के अंत तक भारत में हमारी 22 ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस फैसिलिटीज होंगी।”

ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस शोरूम्‍स में दिखने और बिकने वाला हर प्री-ओन्‍ड व्‍हीकल मेकैनिकल बॉडीवर्क, 300 से ज्‍यादा मल्‍टी-पॉइंट चेक्‍स पर इंटीरियर और इलेक्ट्रिकल परीक्षणों, कई स्‍तरों की गुणवत्‍ता जाँचों और सड़क पर पूरे परीक्षण से गुजरता है, ताकि कार खरीदते समय ग्राहक निश्चिंत रहे। ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस प्रोग्राम के तहत ऑडी इंडिया 24×7 रोडसाइड असिस्‍टेन्‍स और खरीदी से पहले वाहन की पूरी हिस्‍ट्री की पेशकश करती है। इसके अलावा, ग्राहकों को इस प्रोग्राम से आसान फाइनेंसिंग और बीमा के फायदे भी मिल सकते हैं।

ऑडी लखनऊ के डीलर प्रिंसिपल  गौतम गर्ग ने कहा, “आज हम लखनऊ में अपनी नई प्री-ओन्‍ड कार फैसिलिटी- ऑडी अप्रूव्‍ड:प्‍लस का उद्घाटन करते हुए बहुत खुश हैं। लखनऊ और आस-पास के इलाकों में प्री-ओन्‍ड कारों की मांग काफी बढ़ी है और हमें विश्‍वास है कि यह नई फैसिलिटी इस क्षेत्र में प्री-ओन्‍ड कारों को हमारे ग्राहकों के लिये ज्‍यादा सुलभ बनाएगी। हम अपने ग्राहकों का बेसब्री से स्‍वागत करने का इंतजार कर रहे हैं।”

ऑडी ग्रुप, प्रीमियम और लग्‍जरी सेगमेंट में ऑटोमोबाइल और मोटरसाइकिल के सबसे सफल निर्माताओं में से एक है। अपने ब्रांड ऑडी, डुकाटी और लैम्बोर्गिनी और 1 जनवरी 2022 से बेंटले के साथ, इसमें फॉक्‍सवैगन ग्रुप के साथ प्रीमियम ब्रांड ग्रुप शामिल हैं। इसके ब्रांड दुनिया भर के 100 से अधिक बाजारों में मौजूद हैं। ऑडी और इसके पार्टनर्स 13 देशों में 21 स्थानों पर ऑटोमोबाइल्‍स एवं मोटरसाइकिलों का उत्‍पादन करते हैं।

2021 में, ऑडी ग्रुप ने ग्राहकों को ऑडी ब्रांड की लगभग 1.681 मिलियन कारों, लैम्बोर्गिनी ब्रांड की 8,405 स्पोर्ट्स कारों और डुकाटी ब्रांड की 59,447 मोटरसाइकिलों की डिलीवरी की। वर्तमान में, पूरी दुनिया में कंपनी के लिए 85,000 लोग काम करते हैं, जिनमें से 60,000 लोग जर्मनी में हैं। अपने आकर्षक ब्रांडों, नए मॉडलों, अभिनव मोबिलिटी पेशकशों और अन्य महत्‍वपूर्ण सेवाओं के साथ, यह प्रीमियम ब्रांड ग्रुप सस्‍टेनेबल, व्यक्तिगत प्रीमियम मोबिलिटी का प्रदाता बनने की अपनी राह पर व्‍यवस्थित ढंग से आगे बढ़ रहा है।

You may also like

Leave a Comment