12 नवंबर को चुनी जाएगी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई प्रांतीय कार्यसमिति युवा एवं महिला इकाई भी होंगी घोषित
लखनऊ,समाचार10 India। राजधानी लखनऊ में संपन्न अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल युवा एवं महिला के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से 12 नवंबर को तीनों प्रदेश कार्यसमितियों को चुने जाने का निर्णय लिया गया राष्ट्रीय अध्यक्ष से संदीप बंसल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में प्रदेश के पदाधिकारियों ने बहुराष्ट्रीय कंपनियों से निपटने के लिए वोकल फॉर लोकल को अपनाने पर जोर दिया बैठक में व्यापारी दिवस 3 सितंबर को भव्यता से आयोजित किए जाने वाले जिलो लखनऊ,कानपुर, गाजियाबाद, सहारनपुर, गोरखपुर, महाराजगंज, गोंडा, लखीमपुर, पीलीभीत, कुशीनगर, संत कबीर नगर, देवरिया, हरदोई, कन्नौज, अमेठी जिलो को विशेष शाबाशी दी गई। बैठक में निष्क्रिय जनपदों बहराइच, उन्नाव, फतेहपुर हमीरपुर, बांदा कौशांबी, भदोही सोनभद्र, गाजीपुर रामपुर, बिजनौर, हापुड़, शामली गौतम बुध नगर के लिए 21 दिन में नई इकाइयां गठित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संदीप बंसल ने कहा कि समय आ गया है व्यापारी परिवार को त्याग करना पड़ेगा यदि अपने अस्तित्व को बचा करके रखना है तो बहुराष्ट्रीय कंपनियों से मुकाबला करने के लिए और उन पर नकेल कसने के लिए इस नारे को अपनाना पड़ेगा व्यापारी परिवार करेगा ऑनलाइन का बहिष्कार। उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी परिवार ही ऑनलाइन सामान मंगवाना बंद कर दें तो बाजारों में रौनक लौट आएगी इसकी पहल स्वयं व्यापारी को अपने घर से करनी पड़ेगी उन्होंने प्रदेश पदाधिकारियों की टीम को हर हाल में 3 नवंबर तक सदस्यता लक्ष्य तथा प्रदेश से संबंधित कार्य समिति गठन के लिए नामों को अंतिम रूप दिए जाने का अल्टीमेटम दिया बंसल ने कहा कि संगठन में उच्च पद वही प्राप्त कर पाएगा जो संगठन को समय देगा और समर्पण भाव से काम करेगा। प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में प्रतापगढ़ से नितिन केसरवानी, प्रयागराज से विपिन गुप्ता, सुल्तानपुर से हिमांशु मालवीय को प्रदेश कार्यसमिति में लिया गया।
बैठक में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय मंत्री रिपन कंसल, प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री सीतापुर से शोभित टंडन, प्रदेश मीडिया प्रभारी सुरेश छाबलानी, जावेद बेग, अश्वन वर्मा, उत्तर प्रदेश युवा के प्रदेश अध्यक्ष रायबरेली से अतुल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आकाश गौतम, लुहाडिया फिरोजाबाद से घनश्याम गुप्ता, कानपुर से अतुल द्विवेदी, गोरखपुर से अब्दुल मेराज खान, अमित टिबड़ेवाल, सीतापुर से भगवती गुप्ता, गोंडा से जगदीश रायतानी,बाराबंकी से अनुपम अग्रवाल, अंबेडकर नगर से संतोष अग्रवाल, बस्ती से राधेश्याम कमलापुरी,चंदोसी से शाहआलम मंसूरी, रायबरेली से सोनू वर्मा, त्रिलोचन सिंह छाबड़ा, संत कबीर नगर से श्रवण कुमार अगहरी, प्रतापगढ से उमाप्रकाश अगहरी,लखीमपुर से धर्मचंद जैन, बछरावा से ओमीक सोनी, रोबिन सिंह, नवीन भसीन, एकता अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थी।