आचार्य पिंगल साहित्य भूषण व साहित्य रत्न सम्मान समारोह हुआ सम्पन्न

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। राजधानी लखनऊ के तेलीबाग स्थित प्रभात नगर खरिका में शायर गुर्जर लखनवी के द्वारा शिव भार गुर्जर लखनवी संस्था के तत्वावधान में एक कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डाॅ अजय प्रसून उपस्थित रहे।
इस मौके के अवसर पर पंडित बेअदब लखनवी को आचार्य पिंगल साहित्य भूषण सम्मान, डॉ अजय प्रसून व डॉ नीमा पंत को आचार्य पिंगल साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया। अध्यक्षता ओम नीरव ने की। विशिष्ट अतिथि कृपा शंकर श्रीवास्तव विश्वास, डॉ नीमा पंत एवं विपिन मलिहाबादी रहे। कुशल संचालन बलवंत सिंह ने किया। संयोजन पंडित बेअदब लखनवी का रहा ।

काव्य गोष्ठी में सर्व ओम नीरव, डॉ अजय प्रसून, कृपा शंकर श्रीवास्तव विश्वास, डॉ नीमा पंत, विपिन मलिहाबादी, पंडित बेअदब लखनवी, गुर्जर लखनवी, प्रो. बलवंत सिंह, संजय श्रीवास्तव सागर, रमेश चंद्र श्रीवास्तव रचश्री, विभा प्रकाश, विनोद भावुक, गोपाल ठहाका, संजय समर्थ वैरागी , एस पी चिंतक आदि ने अपनी सुन्दर कविताओं का पाठ किया।

आपको बताते चलें कि कार्यक्रम में मौजूद सभी लोगों का  अंत में आयोजक कर्नल लालता प्रसाद गुर्जर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।

You may also like

Leave a Comment