चाय के शौकीनों के लिए वन अवध माल में खुला कैफे “चाय ठेला”

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। आज भारत चाय के सबसे बड़े उत्पादक के साथ साथ चाय के शौकीनों के लिए भी प्रसिद्ध होता जा है जहां लोग कॉफी की जगह चाय पीना अधिक पसंद कर रहे हैं। इसी को देखते हुए शहर में चाय के शौकीन लोगों के लिए गोमती नगर स्थित वन अवध मॉल में कैफे ‘चाय ठेला’ का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस चाय के कैफे में शहरवासियों के लिए 18 से अधिक तरह की चाय की वैराइटी उपलब्ध है। साथ ही यहां चाय के साथ लाइट स्नैक्स में कॉन्टिनेंटल और चाइनीज का भी जायका चख सकते हैं। इस कैफे में करीब 50 लोगों के बैठने की सुविधा है। जहां लोग टी पार्टी व बिजनेस मीटिंग आदि कर सकते हैं। ये जानकारी वन अवध स्थित कैफ़े “चाय ठेला”आउटलेट के मालिक रोहित वैद व बुलेश गर्ग ने दी।

वन अवध माल की एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, श्रीमती सरस्वती सिंह ने कहा कि चाय हम सबकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है। सुबह उठने के साथ ही तन मन को तरोताजा करने के लिए हम चाय पीते हैं। अलग अलग जरूरतों के आधार पर अलग अलग चाय पीने की इच्छा होती है। ऐसे चाय शौकीनों के लिए वन अवध मॉल में चाय बोले तो ‘‘चाय ठेला’’ नाम से एक नया ठिकाना खुल गया है।

जहां आपको चाय पीने लिए एक से बढ़कर एक विकल्प मिलेंगे। यहां पर चाय की 18 वेरायटी है जिसमें अदरक और मसाला चाय से लेकर वाइट टी, लेमन ग्रास की भी चाय मिलेगी जोकि 90 रुपये से 180 रुपये तक में में उपलब्ध हैं। साथ ही इस कैफे में कॉन्टिनेंटल और चाइनीज भी सर्व किया जाता है जिसमें आपको पिज्जा, माइक्रोनी, मंच्यूरियन आदि मिलेगा। इसके अलावा कैफे में सूप, स्मूदी व अन्य स्वादिष्ट ड्रिंक्स का भी मजा ले सकते हैं।

You may also like

Leave a Comment