विनेश सनवाल वाल्मीकि पूर्व विधायक प्रत्याशी काँग्रेस पार्टी व प्रदेश सचिव उ.प्र. काँग्रेस के द्वारा दिनाँक 08/06/2022 को मथुरा स्थित छावनी के नजदीक आर्य समाज रेलवे फाटक से पहले अम्बाखार पापड़ा पीर वासियों को पैदल रास्ता मुहैया कराने हेतु मण्डल रेल महाप्रबंधक इज्जत नगर मण्डलबरेली पूर्वोत्तर रेलवे बरेली से शिष्टाचार भेंट कर प्रार्थना पत्र देते हुए जनसमस्याओं से अवगत कराते हुए कहाँ कि लगभग पिछले 63 वर्षों से अम्बाखार पापड़ा पीर वासियो का सैयद मजार से होकर आर्य समाज रेलवे फाटक से बाजार आने-जाने व बच्चों को स्कूल-कालेज आने-जाने का अभी तक यही एक रास्ता था परन्तु रेलवे कर्मचारियों के द्वारा तकरीबन विगत एक माह पहले से रेलवे की लाइन लगाकर आवागमन के मार्ग को रोक दिया गया है जिससे वहाँ पर रहने वाले लोगों को बहुत ही कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें बच्चो को स्कूल कॉलेज व पीड़ित मरीज को उपचार हेतु आवागमन में बहुत ही कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
जिस पर मण्डल रेल महाप्रबंधक इज्जत नगर मण्डलबरेली पूर्वोत्तर रेलवे बरेली ने विनेश सनवाल वाल्मीकि पूर्व विधायक प्रत्याशी काँग्रेस पार्टी व प्रदेश सचिव उ.प्र. काँग्रेस को यह आश्वासन दिया कि सभी तथ्यों की जाँच करने के पश्चात ही जनता की इस समस्या का निदान किया जायेगा।
इस दौरान विनेश सनवाल वाल्मीकि पूर्व विधायक प्रत्याशी काँग्रेस पार्टी व प्रदेश सचिव उ.प्र. काँग्रेस के साथ राजेन्द्र पाल सिंह वरिष्ठ लिपिक सहायक मण्डल इंजीनियर मथुरा छावनी कार्यालय व सर्व पं कृष्ण मोहन शर्मा, विष्णु, राजकुमार तिवारी, नीरज वाल्मीकि, भूरा वाल्मीकि, अन्य लोग भी वहाँ पर मौजूद थे।