लखनऊ। स्लीपर बाेगियों वाली भारत दर्शन ट्रेन को बंद कर अब रेलवे उसकी जगह स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाएगा। स्वदेश दर्शन ट्रेन में स्लीपर के साथ एसी थर्ड की बोगी भी होगी। हालांकि, स्वदेश दर्शन ट्रेन की स्लीपर क्लास में यात्रा करना महंगा हो जाएगा। रेलवे ने इस ट्रेन से सब्सिडी हटा ली है। भारत दर्शन ट्रेन में यात्रियों को जहां प्रतिदिन 945 रुपये की दर से भुगतान करना पड़ता था। अब स्वदेश दर्शन ट्रेन का पैकेज 1851 रुपये प्रतिदिन होगा। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) 23 अप्रैल को पहली स्वदेश दर्शन ट्रेन चलाएगा।
एसी और स्लीपर क्लास वाली स्वदेश दर्शन ट्रेन 23 अप्रैल को रवाना होकर एक मई को वापस लौटेगी। यह ट्रेन अयोध्या में राम जन्मभूमि, हनुमानगढ़ी, सरयू आरती, वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर , जसीडीह में बैद्यनाथ मंदिर , गंगासागर, कोलकाता स्थित काली मंदिर , पुरी में जगन्नाथ मंदिर व कोणार्क मंदिर के दर्शन कराएगी। एसी थर्ड के यात्रियों के लिए प्रति यात्री 23830 रुपये और स्लीपर क्लास में प्रति यात्री 16700 रुपये देना होगा। जिसमें ट्रेन के किराए के साथ तीनों समय के शाकाहारी भोजन, बसों से स्थानीय भ्रमण और धर्मशाला में ठहरने की व्यवस्था आइआरसीटीसी उपलब्ध कराएगा। इस ट्रेन में बैठने की सुविधा आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन, उरई, कानपुर व लखनऊ से उपलब्ध होगी।
यहां कराएं बुकिंगः
आइआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि इस यात्रा की बुकिंग गोमतीनगर पर्यटन भवन स्थित आइआरसीटीसी कार्यालय या विभाग की वेबसाइट www. irctctourism.com पर की जा सकती है। इसके अलावा आइआरसीटीसी के लखनऊ के नंबर 8287930908/8287930909, आगरा के नंबर 8595924271, वीरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन (झांसी) के नंबर 8287930933 और ग्वालियर के नंबर 8595924299 पर संपर्क किया जा सकता है।