
नई दिल्ली,समाचार10India-रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने यहां 21 जनवरी को स्पेन के अपने समकक्ष जोस मैनुअल अल्बेरेस के साथ द्विपक्षीय बैठक की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस और बढ़ती आर्थिक साझेदारी के आधार पर भारत–स्पेन संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा हुई। यूरोपियन यूनियन (ईयू) के साथ एफटीए समझौते पर स्पेनिश विदेश मंत्री ने भारत को एक ‘भरोसेमंद साझेदार’ बताया। वहीं भारत ने ‘इंडो-पैसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव’ में स्पेन के शामिल होने का स्वागत किया।
भारत और स्पेन वर्ष 2026 में राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं और इस अवसर पर दोनों नेताओं ने एक ‘इंडिया-स्पेन लोगो’ भी लॉन्च किया। इसके साथ ही दोनों देश संस्कृति, पर्यटन और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को समर्पित दोहरे वर्ष का आयोजन भी कर रहे हैं, जो भविष्य-उन्मुख सहयोग और सांस्कृतिक विरासत के संयोजन को दर्शाता है।
विदेश मंत्री जयशंकर ने बैठक के बाद सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा आज सुबह स्पेन के विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्बेरेस के साथ हमारे द्विपक्षीय सहयोग और दुनिया के मामलों पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापार, निवेश, रक्षा, टेक्नोलॉजी, शिक्षा और लोगों के बीच संबंधों पर बात हुई। हमने अपनी मजबूत राजनीतिक बातचीत की पुष्टि की। अलग-अलग क्षेत्रों में भारत-ईयू संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए स्पेन के समर्थन के लिए धन्यवाद। इंडो-पैसिफिक ओशन्स इनिशिएटिव में स्पेन के शामिल होने का भी स्वागत करते हैं।
भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए अल्बेरेस ने एक भरोसेमंद अंतरराष्ट्रीय साझेदार के तौर पर भारत की बढ़ती अहमियत और आपसी सहयोग को और गहरा करने की जरूरतों पर जोर दिया। स्पेनियाई विदेश मंत्री ने जोर देकर कहा कि भारत-ईयू फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (एफटीए) को फाइनल करना एक अच्छा कदम होगा। उन्होंने कहा स्पेन के लिए यह बहुत जरूरी है कि वह भारत जैसे भरोसेमंद देश के साथ अपने रिश्ते को बढ़ावा दे, एक ऐसा देश जो अंतरराष्ट्रीय कानून में विश्वास करता है, जो यूएन चार्टर के सिद्धांतों को मानता है और जो बहुपक्षवाद में विश्वास करता है।
इस दौरान डॉ. जयशंकर ने भारत में बन रहे सी-295 एयरक्राफ्ट को लेकर एक बड़ा अपडेट भी दिया। अल्बेरेस संग द्विपक्षीय बातचीत में जयशंकर ने बताया कि पहला सी-295 विमान सितंबर से पहले वडोदरा फैक्ट्री से बनकर तैयार हो जाएगा। ये विमान एयरबस-टाटा असेंबली लाइन के तहत गुजरात के वडोदरा में बन रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर ने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट भारत और स्पेन के बीच रक्षा औद्योगिक साझेदारी की बढ़ती गहराई को दिखाता है।

