
लखनऊ,समाचार10India। शराब बंदी संघर्ष समिति की एक अहम बैठक बिलोचपुर , लखनऊ में संपन्न हुई। इस बैठक के कन्वीनर मोहम्मद अफ़ाक़ थे बैठक में सबकी सहमति से शहज़ाद कुरैशी को लखनऊ मंडल का प्रभारी नियुक्त किया गया । समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुर्तजा अली अली ने इस अवसर पर शहज़ाद कुरैशी को बधाई देते हुए कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द ही सभी छह जिलों में जिला अध्यक्ष नियुक्त कर शराब बंदी के कार्य को तेज़ी से आगे बढ़ाएंगे।”
बैठक में मोहम्मद इबाद ,फ़हीम सिद्दीकी हलीमा अज़ीम मोहम्मद कैफ़ , फहद , शादाब कुरैशी तथा कई वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे। इस अवसर पर शराब से उत्पन्न बुराइयों के बारे में जागरूकता फैलाने और समिति से जुड़ने की अपील की गई। समिति के अध्यक्ष मुर्तुज़ा अली ने कहा कि इस नियुक्ति के बाद लखनऊ के सभी क्षेत्रों में शराब‑मुक्त माहौल बनाने के लिए विशेष कार्यशालाएँ और जनसंपर्क अभियान चलाए जाएंगे।

