
लखनऊ,समाचार10 India। लखनऊ की एक्ट्रेस और मॉडल अपूर्वा सिंह, जो दिल्ली में ऑरा मिस इंडिया 2025 की फाइनलिस्ट, ऑरा मिस टैलेंटेड और उत्तर प्रदेश की दूसरी रनर-अप रह चुकी हैं, 14 तारीख को टाइम्स फैशन वीक 2025 (लखनऊ एडिशन) में शो ओपनर के तौर पर रैंप वॉक करेंगी। वह इस मशहूर फैशन वीक में फैशन डिजाइनर शैली दत्ता का कलेक्शन पेश करेंगी।इंटरनेशनल फैशन डायरेक्टर कपिल गोहरी इवेंट को डायरेक्ट करेंगे, जबकि अर्चित बैकस्टेज मैनेजमेंट संभालेंगे।
किसी भी मॉडल के लिए शो ओपन करना एक बड़ी कामयाबी मानी जाती है, और अपूर्वा का सिलेक्शन उनके बढ़ते असर, प्रोफेशनलिज्म और स्टेज पर उनकी मजबूत मौजूदगी को दिखाता है। अपूर्वा सिंह ने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपनी लगातार परफॉर्मेंस से लखनऊ के फैशन सीन में एक अलग पहचान बनाई है। टाइम्स फैशन वीक 2025 में उनके हिस्सा लेने से शहर की क्रिएटिव और फैशन कम्युनिटी में काफी उत्साह है।

