यूपी देश का सबसे बड़ा महिला-नेतृत्व वाला स्टार्टअप हब बने : योगी आदित्यनाथ

यूपी महिला सुरक्षा और महिला स्वावलंबन के मामले में देश का अग्रणी राज्य : योगी आदित्यनाथ

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। फिक्की फ्लो के राष्ट्रीय अधिवेशन में शुक्रवार शाम इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय मेगा इवेंट में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे।महिला उद्यमिता, स्टार्टअप इनोवेशन और ‘मेक इन यूपी’ को वैश्विक पहचान दिलाने की चुनौतियों पर केंद्रित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।

फिक्की फ्लो के वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन में देशभर के 21 से अधिक चैप्टरों से 500 से अधिक महिला उद्यमी, उद्योग जगत के प्रतिनिधि और नीति निर्माता लखनऊ पहुंचे हैं। इस बार सम्मेलन का मुख्य फोकस उत्तर प्रदेश में महिलाओं की आर्थिक सहभागिता बढ़ाना एमएसएमई सेक्टर में महिला नेतृत्व को आगे लाना और स्टार्टअप इकोसिस्टम में नई संभावनाओं पर चर्चा करना है।

कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने कहा कि उत्तर प्रदेश महिला उद्यमिता को नई ऊंचाई देने के लिए प्रतिबद्ध है। पिछले सात वर्षों में यूपी ने कानून-व्यवस्था, बुनियादी ढांचा, निवेश और उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया है, जिससे महिलाओं के लिए नए अवसर खुले हैं।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा- आज यूपी महिला सुरक्षा और महिला स्वावलंबन के मामले में देश का अग्रणी राज्य बन चुका है। मिशन शक्ति,ओडीओपी, महिला सेल्फ-हेल्प ग्रुप्स और स्टार्टअप पॉलिसी जैसे अभियानों ने लाखों महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाया है। उन्होंने कहा- सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में यूपी देश का सबसे बड़ा महिला-नेतृत्व वाला स्टार्टअप हब बने।उन्होंने कहा प्रदेश सरकार की अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत अपराध कम हुए और व्यापार का सुरक्षित माहौल बना है।

उन्होंने कहा कि आज पूरे प्रदेश में 43000 से भी ज्यादा महिला पुलिसकर्मी कार्यरत हैं जिससे महिलाओं की सुरक्षा और भी आसान हुई है।प्रदेश सरकार द्वारा महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए कई सरकारी योजनाएं चल रही हैं जिनका लाभ अधिक से अधिक महिलाओं को लेना चाहिए।बेसिक शिक्षा में योगदान के लिए फिक्की फ्लो जैसे संगठन को आगे आना चाहिए।

महिलाओं के लिए इंडस्ट्रियल पार्क के लिए मदद का भरोसा भी उन्होंने दिया।
फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम शर्मा ने कहा कि लखनऊ में राष्ट्रीय अधिवेशन होना अपने आप में इस बात का संकेत है कि उत्तर प्रदेश महिला नेतृत्व और औद्योगिक विकास का मजबूत केंद्र बनता जा रहा है।सरकार कौशल विकास के लिए बहुत पैसा दे रही है। इससे ब्यूटी पार्लर, कंप्यूटर, सिलाई-कढ़ाई, हैंडलूम, अगरबत्ती, सेनेटरी पैड, हेल्थ न्यूट्रिशन प्रोडक्ट तैयार करना सिखाया जा रहा है।कार्यक्रम में महिला निवेशकों से नेटवर्किंग
पर विशेष रूप से फोकस किया गया।

अधिवेशन के दौरान महिला उद्यमियों के लिए स्टार्टअप एक्सपो, निवेशक उद्यमी मीट, बिजनेस इनक्यूबेशन सेशन, फैशन, लाइफस्टाइल शोकेस और विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की मास्टरक्लास आयोजित की जाएंगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लखनऊ चैप्टर की चेयरपर्सन वंदिता अग्रवाल ने कहा कि हम महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रयासरत है और ग्रामीण क्षेत्र की 500 से अधिक महिलाओं को रोजगार से जोड़कर उन्हें आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में हम कार्य कर रहे हैं ।इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में महिला उद्यमियों, वक्ताओं और नीति विशेषज्ञों की पैनल डिस्कशन शुरू हुई, जिसमें निवेश, डिजिटल स्किल्स, वैश्विक व्यापार और महिला-नेतृत्व वाले एमएसएमई सेक्टर को लेकर कई महत्वपूर्ण सुझाव सामने आए।

धन्यवाद ज्ञापन फिक्की फ्लो की राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष पूजा गर्ग ने दिया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ,आभा डालमिया, कीर्ति श्रॉफ, विभा अग्रवाल, आरती गुप्ता, स्वाति वर्मा, आरुषि टंडन, सीमू घई,सिमरन साहनी, वंदिता यादव और शमा गुप्ता विशेष रूप से उपस्थित थे।

You may also like

Leave a Comment