छठ महापर्व से पहले सुएज, नगर निगम एवं जलकल विभाग की टीम ने संभाली स्वच्छता की जिम्मेदारी, घाटों पर चल रहा विशेष अभियान –

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। छठ महापर्व को लेकर सुएज की टीम नगर निगम एवं जलकल विभाग के साथ मिलकर शहर के प्रमुख घाटों लक्ष्मण मेला घाट, झूलेलाल वाटिका घाट, संझिया घाट और कुड़िया घाट पर सफाई कार्य में जुटी हुई है। पर्व से पहले सेप्टिक टैंकों की सफाई की जा रही है ताकि श्रद्धालुओं को स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण मिल सके।

सुएज के परियोजना निदेशक राजेश मठपाल ने बताया कि छठ पर्व के दौरान घाटों की स्वच्छता और सुरक्षा सुएज की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सुएज के सफाई मित्र पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ निरंतर सफाई कार्य में जुटे हुए हैं ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। छठ पर्व का आयोजन सफल और सुचारू रूप से संपन्न हो, इसके लिए सुएज की पूरी टीम एकजुट होकर समर्पण भाव से कार्य कर रही है।

सुएज, नगर निगम और जलकल विभाग के समन्वित प्रयासों से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि श्रद्धालु बिना किसी असुविधा के अपनी पूजा-अर्चना कर सकें और घाटों पर स्वच्छता बनी रहे।

You may also like

Leave a Comment