लखनऊ,यूपी-समाचार10 India। सुशांत गोल्फ सिटी स्थित चंद्रा पैनोरमा में दशहरे के अवसर पर महिला रामलीला समिति ने एक अनूठी और भव्य रामलीला का आयोजन किया। इस विशेष प्रस्तुति में सभी प्रमुख पात्र महिलाओं द्वारा निभाए गए _ बनीं रोहिणी सिंह, सीता बनीं रूपल गुप्ता, लक्ष्मण की भूमिका में रचना शर्मा, हनुमान बनीं मेघा शिवहरे, परशुराम के रूप में डॉ. स्वाति गुप्ता, रावण की भूमिका में तृप्ति श्रीवास्तव, तो वहीं भरत के रूप में किरण शर्मा और दशरथ के रूप में अनु तिवारी मंच पर उतरीं।
अन्य पात्रों में नंदिता विश्वकर्मा (मेघनाथ), मिनी दीक्षित (मंथरा), शालिनी मिश्रा (राजा जनक) और वंदनापाल (शूर्पणखा) ने अपनी अदाकारी से समां बाँध दिया। बाल कलाकारों ने भी प्रस्तुति को और जीवंत बना दिया। रामलीला का लेखन एवं संचालन गीतिका तिवारी और निर्देशन किरण शर्मा ने किया।महिला कलाकारों की इस सामूहिक प्रस्तुति ने समाज को सशक्त संदेश दिया कि महिलाएँ परंपरा, संस्कृति और नेतृत्व — हर क्षेत्र मे