नई दिल्ली,समाचार10 India-रिपोर्ट. शाश्वत तिवारी। पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनीर की ओर से अमेरिका में दिए गए एक विवादित बयान पर भारत ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। मुनीर ने फ्लोरिडा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कथित तौर पर कहा था कि पाकिस्तान एक परमाणु शक्ति है और अगर इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ और अगर उन्हें लगा कि उनका देश डूब रहा है, तो वे आधी दुनिया को भी अपने साथ डुबो देंगे। भारत के विदेश मंत्रालय ने इस बयान को “परमाणु हथियार लहराने” का एक और उदाहरण करार देते हुए कहा है कि यह पाकिस्तान के परमाणु कमान और नियंत्रण तंत्र की गंभीर कमजोरी को उजागर करता है।
मंत्रालय ने इस बयान को इसलिए भी “अफसोसजनक” बताया क्योंकि ये टिप्पणियां एक मित्र देश की धरती से की गई हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने 11 अगस्त को एक बयान जारी करते हुए कहा कि ऐसे देश में, जहां सेना का आतंकवादी संगठनों से गहरा संबंध है, वहां से इस तरह की बातें अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए चिंता का विषय हैं। भारत ने यह स्पष्ट कर दिया कि वह किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा और अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा। भारत ने यह साफतौर पर कहा कि वह शांति का पक्षधर है, मगर जब बात राष्ट्रीय सुरक्षा की आती है, तो कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
मुनीर की गीदड़ भभकी पर भारत ने न केवल सख्त रुख अपनाया है, बल्कि वैश्विक समुदाय को भी इस मुद्दे की गंभीरता समझाई है। भारत का कहना है कि मुनीर ने अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान कथित तौर पर कहा हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं। अगर हमें लगता है कि हम नीचे जा रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी नीचे ले जाएंगे। इस तरह की टिप्पणियां पाकिस्तान की परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता पर संदेह को रेखांकित करती हैं, खासकर ऐसे देश में जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है।