मछली पालन में फिश फीड की भूमिका अहम – अमर कसेरा

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India। होटल द गोल्डन एप्पल में सोना गोल्ड एग्रो केम प्रा. लिमिटेड कंपनी के द्वारा मछली दाना डीलर एवं फॉर्मर मीट प्रोग्राम किया गया l जिसका मंच संचालन विकास कुमार ने किया l सभा में एजीएम नवीन कुमार ने कंपनी के इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया l परमजीत प्रभाकर एवं प्रभात रंजन के द्वारा फीड क्वालिटी एवं टेक्निकल फॉर्मिंग के बारे में बताया l मुख्य अतिथि डॉक्टर सुधाकर जी ने सभा को संबोधित करते हुए फिश फीड फॉर्मिंग, डिजीज एवं मछली पालन में आने वाले समस्याओं के समाधान पर चर्चा किया l

कंपनी के प्रबंध निदेशक अमर कसेरा ने बताया कि मछली पालन में फिश फीड की भूमिका अहम होती है। उन्होंने कहा कि सोना गोल्ड एग्रो की फीड्स क्वालिटी, सेल्स प्रमोशन एवं डीलर मीट से होने वाले फायदा के बारे में बताया और डीलर बंधु को आने वाले भविष्य में लगातार बेहतर मछली दाना देने का वादा किया और कंपनी के कुछ आकर्षक डिस्काउंट स्कीम के घोषणा की l अंत में डीलर फॉर्मर द्वारा पूछे गए तमाम तरह के समस्याएं एवं बीमारी के इलाज के बारे में हर तरह के सवालों का जवाब डॉक्टर सुधाकर ने दिया जिससे सारे डीलर एवं फॉर्मर काफी खुश दिखेl

You may also like

Leave a Comment