लखनऊ,समाचार10 India। आज डायसन इंडिया ने लखनऊ में अपना पहला डायसन डेमो स्टोर लुलु मॉल में लॉन्च किया है। शहर के सबसे बड़े मॉल्स में से एक स्थित इस डायसन डेमो स्टोर में डायसन के सभी उत्पाद मिलेंगे। इस स्टोर में ग्राहकों को यह समझने में मदद मिलेगी कि डायसन टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है।
यहाँ पर ग्राहकों को देखने को मिलेगा कि डायसन वैक्यूम कितना प्रभावशाली काम करता हैं, और अलग-अलग तरह के फर्श से किस प्रकार अदृश्य अनाज और कागज के टुकड़े, विभिन्न तरह की धूल आदि को साफ कर देता है। हवा की गुणवत्ता के प्रदर्शन के साथ उन्हें हाथों-हाथ इनडोर एयर क्वालिटी में सुधार होते देखने को भी मिलेगा। इस स्टोर में दो डायसन स्टाईलिंग स्टेशन भी हैं, जहाँ ग्राहक लेटेस्ट डायसन ब्यूटी टेक्नोलॉजी की मदद से अपने बालों को स्टाईल करा सकेंगे। इसके अलावा, इस स्टोर में डायसन वियरेबल श्रेणी के लिए एक अनुभवात्मक समर्पित ज़ोन भी है, जहाँ ग्राहक डायसन के हाई-फाईडेलिटी हेडफोन का अनुभव ले सकते हैं और उन्हें खरीद सकते हैं। यहाँ पर डायसन ओनर और शॉपर्स डायसन के उत्पादों का इस्तेमाल करके देख सकेंगे, ताकि वो उन्हें खरीदने से पहले आजमाकर देख सकें और अपनी जरूरतों के अनुरूप सबसे उचित मशीन खरीद सकें।
डायसन इंडिया के एमडी, अंकित जैन ने कहा, ‘‘डायसन में हमारा मानना है कि डायसन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके देखना इसका अनुभव पाने का सबसे अच्छा तरीका है। हमारे डेमो स्टोर में ग्राहक ये उत्पाद खरीदने से पहले उनका उपयोग करके देख सकते हैं। लखनऊ में अपने पहले डेमो स्टोर की शुरुआत के साथ हमें अपनी टेक्नोलॉजी ग्राहकों तक पहुँचाने की खुशी है। हमारे डेमो विशेषज्ञ इस शहर में ग्राहकों को व्यक्तिगत मार्गदर्शन व सहयोग प्रदान करेंगे ताकि उन्हें शॉपिंग का बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके।’’
हाल ही में लॉन्च किए गए डायसन एयरस्ट्रेट स्ट्रेट्नर सहित डायसन की लेटेस्ट टेक्नोलॉजीज़ का अनुभव प्राप्त करने के लिए ग्राहक डायसन विशेषज्ञ से संपर्क करें और व्यक्तिगत सलाह प्राप्त करें। स्टाईलिंग स्टेशंस पर डायसन के स्टाईलिस्ट डायसन ब्यूटी उत्पादों का उपयोग करने के लिए व्यक्तिगत सलाह एवं सुझाव प्रदान करते हैं और सभी तरह के बालों एवं उनकी स्टाईलिंग के लिए उत्पादों का लाईव प्रदर्शन करते हैं। डायसन विशेषज्ञों से कॉम्प्लिमेंट्री इन-स्टोर स्टाईलिंग एप्वाईंटमेंट और मास्टरक्लास बुक करने के लिए वेबसाईwww.dyson.in पर जाएं या सीधे स्टोर पर कॉल करें।