देहरादून में मां-बाप की सड़ती लाशों के बीच जिंदा मिला 5 दिन का मासूम, पहली पत्नी ने खोला बड़ा राज
by
written by
10
शवों की हालत देख पुलिस की ओर से अंदाजा लगाया गया कि वे करीब दो से तीन दिन पुराने होंगे, क्योंकि दोनों शव फूल चुके थे और उनमें कीड़े भी पड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि कासिफ की पहली पत्नी नुसरत ने पुलिस को फोन किया था, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।