रूसी हथियारों पर भारत की निर्भरता से बौखलाया जर्मनी, दौरे से पहले रक्षामंत्री बोरिस पिस्टोरियस ने कही ये बात
by
written by
11
भारत और रूस की गहरी दोस्ती से जर्मनी भी परेशान है। बता दें कि भारत रूस से ही हथियारों की सबसे बड़ी खरीदारी करता है। मगर जर्मनी चाहता है कि हथियारों के लिए भारत रूस पर इनता अधिक निर्भर नहीं रहे। इसे जर्मनी अपने हित में नहीं मानता।