पाकिस्तान में रोटी के पड़े हैं लाले, आटे को लेकर क्यों मचा है हाहाकार, PFMA ने खोला राज
by
written by
15
पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़े हैं, आवाम महंगाई और भूख से परेशान है। खासकर, रोटी के लिए आटा मिलना मुश्किल है। पाकिस्तान फ्लोर मिल्स एसोसिएशन (पीएफएमए) ने बताया है कि गेहूं नहीं मिलने के कारण आटे की किल्लत बढ़ती जा रही है।