UP News: टैंकर पलटने की खबर मिली तो लोग ले आए ड्रम और बाल्टी, 43 लाख का सरसों का तेल समेटकर ले गए
by
written by
53
UP News: उत्तर प्रदेश के बांदा में सतना रोड पर सरसों के तेल का टैंकर पलटने की घटना हो गई। इस घटना के बाद लोगों ने ड्रम, बाल्टियां ले जाकर सरसों का तेल खूब लूटा और भर भरकर ले गए। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इधर, ड्राइवर और साथी की जान बाल बाल बच गई।