लखनऊ,समाचार10 India। जैसा कि कयास लगाए जा रहे हैं कि मध्य अगस्त में कोरोना की तीसरी लहर अपना सख्त रुख अख्तियार कर सकती है ऐसे में सरकार की तैयारी क्या रहेगी इसी बात को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार भी संजीदगी से कार्य कर रही है।उसी कार्य को अंतिम रूप देने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा नगरीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिल्वर जुबली का आकस्मिक निरीक्षण किया गया इस मौके पर आर आर टी और सर्विलांस टीमो के कार्यो की भी समीक्षा की गई।और डीएम द्वारा ये निर्देश भी दिया गया कि सभी टीमे निगेटिव और पाज़िटिव दोनों की 1 घण्टे में ट्रेसिंग व टेस्टिंग की कार्यवाही को सुनिश्चित करेंगी।
इस मौके पर जिलाधिकारी द्वारा आर आर टी को फटकार भी लगी है कि उनकी टीमो की एक्टिविटी 4 अगस्त तक नही अपलोड हो पाई है जिसके लिए जिलाधिकारी ने एच0ई0ओ0 का किया वेतन भी बाधित किया साथ ही चार्जशीट देकर कार्यवाही करने के निर्देश भी दिए।साथ ही ये भी कहा कि होम आइसोलेशन रोगियों को तत्काल दवाइयों के किट पहुंचाए जाएं।
जिलाधिकारी द्वारा मीडिया से बात करते हुए बताया गया कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ये सख्त निर्देश हैं कि किसी भी सरकारी अस्पताल में कोई असुविधा ना हो उन्होंने बताया कि ठाकुरगंज स्थित सामुदायिक केंद्र में भी बेड की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है और आक्सीज़न की कोई कमी ना हो इसका भी पूरा ख्याल रखा गया है।