उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया भंडारे का उद्घाटन,लोगो को बांटा प्रसाद

by Vimal Kishor

लखनऊ,समाचार10 India । जेष्ठ माह के पहले बड़े मंगल के शुभ अवसर पर गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी रॉयल कैफे के प्रबंध निदेशक और समाजसेवी मुरलीधर आहूजा की ओर से विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

इस भंडारे में उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने पहुंचकर भंडारे का उद्घाटन किया और मौजूद लोगो को प्रसाद वितरित किया।संस्कृति, सामाजिक सौहार्द, भाईचारे एवं भारतीयता से ओतप्रोत आस्था के इस पर्व में सभी धर्मों एवं वर्गों के लोगों द्वारा खासकर मुस्लिम समाज द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।

इस मौके पर नानक चंद लखमानी,लखनलाल आहूजा,सरदार परविंदर, फादर डिसूजा, निकहत खान ,अब्दुल वहीद, जुबेर अहमद,मुर्तुजा अली, अनिल सिंह,संतोष,महेश दीक्षित,तौसीफ हुसैन, इमरान खान,आरिफ मुकीम, एसएम पारी, सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

You may also like

Leave a Comment