यूपी एमएलसी चुनाव 2022: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू को सपा ने बनाया उम्मीदवार, पत्नी पहले ही बन चुकी हैं विधायक

by Vimal Kishor

शिल्पा प्रजापति

 

सुलतानपुर। अमेठी-सुलतानपुर विधान परिषद सदस्य पद के लिए समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री गायत्री प्रजापति की बहू शिल्पा प्रजापति को उम्मीदवार बनाया है। सोमवार को दोपहर बाद वह नामांकन पत्र दाखिल करेंगी। वहीं, भाजपा की तरफ से प्रत्याशी के नाम की घोषणा अब तक नहीं की गई है। ऐसा तब है जबकि सोमवार को नामांकन का आखिरी दिन है।

शिल्पा प्रजापति समाजशास्त्र से परास्नातक हैं। अब तक वह राजनीति से दूर रहीं। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में अमेठी सीट से सपा प्रत्याशी व सास महाराजी देवी के लिए शिल्पा ने चुनाव प्रचार की कमान संभाली थी। उनके पक्ष में मतदान करने के लिए महिलाओं को एकजुट करने में अहम भूमिका निभाई। शिल्पा के पति अनिल प्रजापति ने बताया की पत्नी की चुनावी रणनीति से उनकी मां को जीत हासिल हो सकी। मालूम हो की सपा सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति चित्रकूट की महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे।

नामांकन का आज आखिरी दिनः
जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष को नामांकन पत्र खरीदने व जमा करने के लिए आरक्षित किया गया है। नामांकन पत्र जमा करने की साेमवार को अंतिम तिथि है।जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने बतया कि 22 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 24 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिया जा सकेगा। नौ अप्रैल को मतदान व 12 अप्रैल को मतगणना की तिथि निर्धारित की गई है। अभी तक कुल सात लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी ने नामांंकन पत्र दाखिल भी कर दिया गया है।

फार्म 26 पर आपराधिक व संपत्ति का विवरणः
नामांकन पत्र दाखिल करते वक्त प्रत्याशियों को आपराधिक और संपत्ति ब्यौरा की जानकारी फार्म 26 पर देनी होगी। नामांकन में सामान्य प्रत्याशी के लिए 10 हजार रुपये जमानत राशि तय की गई है। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति प्रत्याशियों को पांच हजार रुपये जमानत के तौर पर जमा करनी होगी। इसके लिए जाति प्रमाण पत्र लगाना अनिवार्य है। नामांकन पत्र के साथ जमा धनराशि का चालान भी लगाना होगा।

You may also like

Leave a Comment