देश में धार्मिक यात्राओं पर जाने वालों की संख्या में तेजी

मेकमाईट्रिप की पिलग्रिमेज ट्रैवल ट्रेंड्स 2024-25 रिपोर्ट पेश

by Vimal Kishor

 

लखनऊ,समाचार10 India। देश में धार्मिक यात्राएं भारत की ट्रैवल और टूरिज़्म इंडस्ट्री का एक तेजी से बढ़ता हुआ सेगमेंट बनकर उभर रहा हैं। मेकमाईट्रिप की पिलग्रिमेज ट्रैवल ट्रेंड्स 2024-25 के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में 56 प्रमुख आध्यात्मिक स्थलों पर होटल और स्टे की बुकिंग में 19 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इनमें से 34 गंतव्यों ने डबल-डिजिट ग्रोथ और 15 गंतव्यों ने 25 प्रतिशत से अधिक वृद्धि दर्ज की। यह दर्शाता है कि आध्यात्मिक यात्राएं अब यात्रा मांग की एक सशक्त प्रेरक शक्ति बन रही हैं। मेकमाईट्रिप के को-फाउंडर और ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने पिलग्रिमेज ट्रैवल ट्रेंड्स 2024-25 पर टिप्पणी करते हुए कहा पिलग्रिमेज यात्रा हमेशा से हमारी संस्कृति का हिस्सा रही है, लेकिन आज इसकी सबसे बड़ी विशेषता है इसका विस्तार और लगातार बढ़ती मांग।

बेहतर कनेक्टिविटी और हर उम्र व आय वर्ग के लोग पिलग्रिमेज-आधारित यात्राओं की योजना बना रहे हैं। यही बढ़ती मांग अब यात्रियों की उम्मीदों को और व्यापक बना रही है और यात्रा उद्योग को ऐसे नए समाधान अपनाने के लिए प्रेरित कर रही है, जो खासतौर पर पिलग्रिमेज यात्रियों की ज़रूरतों को पूरा करें। प्रयागराज (उत्तर प्रदेश), वाराणसी (उत्तर प्रदेश), अयोध्या (उत्तर प्रदेश), पुरी (ओडिशा), अमृतसर (पंजाब) और तिरुपति (आंध्र प्रदेश) जैसे प्रमुख स्थल आध्यात्मिक यात्राओं का केंद्र बने हुए हैं। साथ ही खाटूश्यामजी (राजस्थान), ओंकारेश्वर (मध्य प्रदेश) और तिरुचेंदूर (तमिलनाडु) जैसे स्थान भी तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं, जो देश में आध्यात्मिक यात्राओं के फैलते दायरे को दर्शाता है।

पिलग्रिमेज यात्राओं की बढ़ती मांग के साथ प्रमुख स्थलों पर होटलों और ठहरने की सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है। ज़्यादातर यात्री छोटी और जल्दी पूरी होने वाली यात्राओं को प्राथमिकता देते हैं, जिनमें आधे से अधिक लोग सिर्फ एक रात ठहरते हैं। वहीं प्रीमियम विकल्पों की मांग भी बढ़ रही है और 7,000 रुपये से अधिक की कीमत वाले कमरों की बुकिंग में 20प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है।

करीब 3 में से 2 पिलग्रिमेज यात्रा बुकिंग यात्रा से एक हफ़्ते के भीतर : भारतीय यात्रियों में आखिरी समय पर बुकिंग करने की आदत स्पष्ट रूप से नज़र आती है और पिलग्रिमेज यात्राएं भी इससे अलग नहीं हैं। जैसे घूमने-फिरने की छुट्टियां अक्सर यात्रा के क़रीब तय की जाती हैं, वैसे ही पिलग्रिमेज यात्राओं की 63प्रतिशत से अधिक बुकिंग प्रस्थान से 0-6 दिन पहले तक हो जाती है।

छोटे और उद्देश्यपूर्ण ठहराव बन रहे हैं पिलग्रिमेज यात्रियों की पहली पसंद : पिलग्रिमेज यात्राओं में ठहरने का पैटर्न छोटा और स्पष्ट नज़र आ रहा है। आँकड़े बताते हैं कि आधे से अधिक यात्री (53प्रतिशत) केवल एक रात रुकते हैं, जबकि 31प्रतिशत यात्री दो रात और 11प्रतिशत यात्री तीन रात ठहरते हैं। चार रात या उससे अधिक रुकने वाले यात्रियों की संख्या 5प्रतिशत से भी कम है।

पिलग्रिमेज यात्रा में ग्रुप ट्रैवल अधिक लोकप्रिय : पिलग्रिमेज यात्रा का सामूहिक स्वरूप भी साफ़ दिखता है। आंकड़े बताते हैं कि 47प्रतिशत पिलग्रिमेज यात्राएं समूह में की जाती हैं, जबकि लीज़र यात्राओं में यह आंकड़ा केवल 38.9प्रतिशत है। यह दर्शाता है कि पिलग्रिमेज यात्रा प्रायः परिवार, मित्र और समुदाय के समूहों के साथ की जाती है, जिससे यह अनुभव और अधिक साझा और सामूहिक बन जाता है।

पिलग्रिमेज स्थलों में हाई- वैल्यू बुकिंग और विकल्प बढ़ रहे हैं : हालांकि अधिकांश पिलग्रिमेज यात्रा बुकिंग (71प्रतिशत) 4,500 रुपये प्रति रात से कम कीमत वाले कमरों के लिए होती है, लेकिन प्रीमियम विकल्पों की मांग तेज़ी से बढ़ रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में 7,000-10,000 रुपये की कीमत वाले कमरों की बुकिंग में 24प्रतिशत और 10,000 रुपये से अधिक वाले कमरों की बुकिंग में 23प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही होमस्टे और अपार्टमेंट जैसे वैकल्पिक आवास भी लोकप्रिय हो रहे हैं, जो कुल बुकिंग का लगभग 10प्रतिशत हिस्सा बनाते हैं।

पिलग्रिमेज यात्रा पर्यटन ने होटलों और होमस्टे के विकास को दी रफ़्तार : पिछले तीन वर्षों में पिलग्रिमेज स्थलों पर आवास की उपलब्धता में तेज़ बढ़ोतरी हुई है। इन जगहों पर आज उपलब्ध एक-तिहाई से अधिक होटल के कमरे पिछले तीन वर्षों में ही खुले हैं। होमस्टे, अपार्टमेंट और हॉस्टल में तो और भी तेज़ी से वृद्धि हुई है। होमस्टे का विस्तार नए स्थानों को जोड़ने और पहले से मौजूद प्रॉपर्टीज़ के ऑनलाइन आने से हुआ है। इसी अवधि में उपलब्ध प्रीमियम कमरों का 63प्रतिशत हिस्सा भी लॉन्च हुआ है, जो दर्शाता है कि व्यवसायी प्रीमियम सेगमेंट की मांग को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से निवेश कर रहे हैं।

You may also like

Leave a Comment