महमूदाबाद सीतापुर,समाचार10 India। अदब कल्चर एंड वेलफेयर सोसाइटी और यूनाइट हॉस्पिटल लखनऊ के तत्वाधान में एक दिवसीय विशाल फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन पुरानी बाजार नियामत पुर लबरहा मे किया गया। कैंप का उदघाटन डॉक्टर शफीक खान अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा समाजवादी पार्टी सीतापुर और व प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख उपेंद्र यादव बाजवा पुर ने फीता काटकर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अफजाल कौसर बीसवां ने कहा कि फ्री मेडिकल कैंप का आयोजन सराहनीय और पुनः कार्य हे हम सब को इस में बढ़ चढ़ कर काम करना चाहिए उन्होंने आयोजक टीम को मुबारकबाद पेश और कहां की इस तरह के काम मिल जुल करना चाहिए जिससे समाज में बेहतर पैगाम जाए और गरीबों का भला हो.विशिष्ठ अतिथि उपेंद्र यादव ने सोसाइटी द्वारा कैंप के आयोजन को क्षेत्र और ग़रीब जनता के लिए लाभ दायक क़रार दिया और कहा कि इस तरह के फ्री कैंप का आयोजन समय समय से होता रहना चाहिए हमारा हर प्रकार का सहयोग रहेगा।
शकील खान ने कहा कि स्वस्थ के क्षेत्र में सोसाइटी द्वारा उठाया गया कदम सराहनीय हे हमे इसका लाभ उठाना चाहिए। डॉ फैसल खान ने कहा कि फ्री कैंप का बुनियादी उद्देश्य गरीब असहाय और जरूरत मंद की मदद करना हे और इसी मकसद से हम हॉस्पिटल में इलाज करते हैं। जिला पंचायत सदस्य रविन्द्र रावत ने खुशी का इजहार करते हुए महंगाई के दौर में मुफ्त मेडिकल कैंप के आयोजन को गरीब जनता के लिए अमृत करार दिया।
बता दें बारिश के कारण भी मरीजों का जोश देखने को मिला और लगभग 250 मरीजों की जांच और उनको मुफ्त दवाइयां वितरित की गई
इस अवसर पर सोसाइटी की और से समाज के विभिन्न क्षेत्र में सेवाएं दे रहे नामचीन लोगों को सम्मानित किया गया।
प्रोग्राम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाज सेवी मोहम्मद सिराज ने की और संचालन सईद हाशमी ने किया कैंप में विशेष रूप से आलम अंसारी (BDC)डॉक्टर हमजा हाशमी,डॉक्टर मनोज कुमार,डॉक्टर मनीष पांडे,डॉक्टर आशीष , पूर्व प्रधान साबिर अली, पूर्व BDC हसीब अहमद,मौलाना आरिफ कासमी ,शफीक मजहरी ,,मास्टर नईम ,फहीम हाशमी ,सलमान एडवोकेट,मुजीब हाशमी ,मोहम्मद अय्यूब, मोहम्मद उस्मान,नबी,हंजला हसीब, अहमद ,हाजी अशरफ अली चुना, मनसूर सलमानी ,सूफियान अंसारी, शोएब अंसारी, मोहम्मद वसीम ,ज़ुबैर अहमद, प्रियांशु , नैनशी,वसीम अहमद ,महफूज अहमद ,हारून,बरकत हाशमी,अब्बास सलमानी,हशमत अली ,रईस वकील,आसिफ बरकत अंसारी, मोहम्मद आमिर अंसारी,जियाउद्दीन अंसारी मौजूद रहे. अंत में संयोजक कारी फहीमुद्दीन व कलीम हाशमी ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया ।