गाजा में 104 नागरिकों की मौत पर भड़के फिलिस्तीनी राष्ट्रपति, नरसंहार बताने पर इजरायल ने दिया ये जवाब
by
written by
37
गाजा में बीते 24 घंटे में 104 नागरिकों की मौत पर फिलिस्तीन भड़क उठा है। फिलिस्तीन ने इसे इजरायली सेना की ओर से किया गया नरसंहार बताया है। वहीं इजरायली सेना का इस मद में अलग दावा है। आइडीएफ का कहना है कि सहायता का इंतजार कर रहे लोगों की मौत कुचलने की वजह से हुई है।