चीन पर नकेल कसने जा रहा NATO, जापान की मदद से ‘ड्रेगन’ को चारों ओर से घेरने का बनाया प्लान
by
written by
15
चीन की बढ़ती दादागिरी पर लगाम कसने के लिए ‘नाटो’ ने पूरी तैयारी कर ली है। इसके लिए जापान में सैन्य संगठन ‘नाटो’ ने अपना दफ्तर खोलने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। जल्द ही इसकी घोषणा होगी। ‘नाटो’ का एशिया में इस तरह का पहला दफ्तर होगा।