रूस ने पश्चिमी यूक्रेन के लवीव पर किया बड़ा हमला, 4 लोगों की मौत और 60 अपार्टमेंट ढहे; जेलेंस्की बोले-देंगे कड़ा जवाब

by

वैगनर के विद्रोह से उबरने के बाद रूस ने पश्चिमी यूक्रेन के लवीव शहर को धुआं-धुआं कर दिया है। यूक्रेन के अनुसार लवीव पर पिछले 16 माह में रूस की ओर से किया गया यह सबसे बड़ा हमला है। इस हमले में कम से कम 4 लोग मारे गए हैं। 60 बहुमंजिला इमारतें ढह गई हैं। मलबे में भारी संख्या में लोगों के दबे होने की आशंका है। 

You may also like

Leave a Comment